World Wildlife Day 2025 : डी.बी. मधुबनी जिले के जयनगर में. महाविद्यालय जयनगर में सोमवार को भूगोल विभाग के तत्वावधान में प्रभारी प्राचार्य डॉ. नंद कुमार के संरक्षण एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राम कुमार सिंह एवं डॉ. श्याम कृष्ण के संयोजन में वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विश्व वन्य जीव दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत शुभ दिन आजु हे पाहुन छठी आयल के गायन और अतिथियों के स्वागत में दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
विषय प्रवर्तन करते हुए श्याम कृष्ण ने विश्व वन्यजीव दिवस के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरूरी है।भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिंह ने कहा कि विश्व के वन्य जीवों और वनस्पतियों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरणीय पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी सकारात्मक भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वैश्विक स्तर पर यह दिन मनाया जाता है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वहीं, हिंदी विभाग के अध्यक्ष बुद्धदेव ने कहा कि पूरे विश्व में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है. राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर ओम कुमार ने कहा कि लोग अपने अधिकारों की बात करते हैं, कर्तव्यों की नहीं. इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किए। साथ ही इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें कई छात्रों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनिशा कुमारी एमजेसी भूगोल, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से पूजा कुमारी और अंजना कुमारी एवं तृतीय स्थान अश्विनी कुमारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दी गई।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस मौके पर डॉ. श्याम रूप जयसवाल, डॉ. चंदन, मानस वर्मा, डॉ. रामप्रवेश, डॉ. परशुराम सिंह समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सुमित कुमार राउत | मधुबनी











