Darbhanga News: सावन माह की अंतिम सोमवारी को अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के अंतौर गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा पंचनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की. सुबह से ही मंदिर परिसर में भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगे और दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गईं।
स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व युवा श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक कर भगवान शिव से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. पूजा के दौरान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, हर-हर महादेव के नारे और धार्मिक गीतों की मधुर गूंज माहौल को भक्तिमय बना रही थी. श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई।
पंचनाथ महादेव मंदिर समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी.
Also Read: Darbhanga News: नाबालिग का अपहरण मामले में आरजेडी नेता ने दिया बड़ा बयान