Garhwa News: गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के मदरा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने सुनील पासवान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुनील पासवान किसी काम से गांव से बाहर गए थे, तभी पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी.
गोली लगते ही सुनील वहीं गिर पड़ा। मदरा गांव के स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
Also Read: रांची सदर अस्पताल में 8वीं क्लास की बच्ची बनी मां, अस्पताल में रेप का खुलासा

















