Superstition in Motihari : हम सभी 21वी सदी में जी रहे है और समाज में अंधविश्वास इस कदर हावी है की कईयों की जान तंत्रिक और ओझा के कारण चली जा रही है अंधविश्वास जैसी कुरीति के कारण मोतिहारी के जीवधारा रघुनाथपुर में 12 वर्ष के बच्चे सुमन की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार Motihari रघुनाथपुर के सरोज देवी का हंसते खेलते हुए बेटा कि अचानक तबीयत खराब हो गई और डॉक्टर के पास जाने के बजाय वह यूपी बरेली से गाव में आये 18 वर्षीय राहिल खान तांत्रिक के पास पहुंच गई जहां झाड़ -फूक शुरू हुआ और अंत में बच्चें की मौत भी हो गई…….
जब हालत और खराब हुई तो बच्चें को लेकर डॉक्टर के पास लाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया
बच्चें के साथ आया तांत्रिक लगभग 17 -18 साल का दिख रहा था लेकिन खुद को को वह बड़ा तांत्रिक बता रहा था और बच्चे पर भूत प्रेत की काली साया और डायन का काली नजर होने का दावा कर रहा है बार-बार सवाल करने पर वह यही बात कह रहा है कि इस बच्चे पर भूत प्रेत का साया था ।
तांत्रिक ने दावा किया कि बच्चे ने मरने से हमसे बात की थी..हमने इलाज भी किया लेकिन डायन ने बच्चों को बिस्कुट खिलाया और अपने आगोश में ले लिया । बरेली से आया राहिल खान खुद को बड़ा तांत्रिक बता रहा है और क्यों को ठीक करने का दावा भी कर रहा है
राहुल खान इस साफ तौर पर बार-बार बोल रहा है कि हमने कई बच्चों को ठीक भी किया है और डायन ने इस बच्चे को बिस्किट खिलाया था जिसके बाद बच्चे की स्थिति खराब हो गई और बच्चे की मौत हो गई है । गावो में अंध विश्वास इस कदर है कि अभी भी है कि गांव के लोग बीमारी होने पर शहर में डॉक्टर के पास जाने के बजाय ओझा और तांत्रिक के पास जाते हैं जिससे कइयों की जान चली जाती है….. हाथ में लिए बच्चों को लेकर बार-बार चिल्ला रही है रो रही है और कह रही है कि हमारे बेटे को डायन खा गयी ।
Also Read : Press Club of Saraikela-Kharsawan के सदस्यों ने सौंपा 70 हजार का चेक