Baba Basukinath Dham : झारखंड के दुमका जिला स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में नव वर्ष को लेकर श्रद्धालुओं में काफी धूम
आपको बता दें कि बाबा बासुकीनाथ(Baba Basukinath) के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओ की लंबी कतार लगी हुई है.. .. मंदिर में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशाल पैमाने पर तैयारी की है.. बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों को फूलों से दुलहन की तरह सजाया गया है
बाबा बासुकीनाथ (Baba Basukinath Dham) के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि वे लोग पहले फ़ौजदारी दरवार पहुंच कर बाबा बासुकीनाथ (Baba Basukinath) की पूजा अर्चना करते हैं फिर नए साल की शुरुआत करते हैं बाबा मंदिर में भीड को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है..साथ ही पुरुष और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है
वही नववर्ष को लेकर बासुकीनाथ (Baba Basukinath) के पंडा पुरोहितों का कहना है कि नए साल के पहले दिन सोमवार है तो भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ होगा जिससे साधक को साल भर सुख-शांति प्राप्त होगी।