Pacs Election in Samastipur – ताजपुर प्रखंड में हो रहे पांचवे चरण में पैक्स चुनाव(PACS election) को लेकर नामांकन तीसरे और आखिरी दिन मुरादपुर बंगरा से अध्यक्ष पद के लिए बलवंत सिंह (Balwant Singh) ने किया नामांकन। नाम जदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद उम्मीदवार बलवंत सिंह(Balwant Singh) ने बताया कि इस दफा यहां के जनता व किसानों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है।
पूछे जाने पर बलवंत सिंह ने बताया कि मुरादपुर बंगरा से पैक्स अध्यक्ष बनने के बाद किसानों के हित के लिए काम करूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों को समय पर खाद, यूरिया आदि नहीं मिल रहा था उसे ससमय खेती करने के लिए खाद उपलब्ध कराने का काम करूंगा।
इधर समर्थकों ने निमांकन के पश्चात उम्मीदवार को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और इंकलाब जिंदाबाद के नारे बुलंद करने लगे। बलवंत सिंह के समर्थकों में लल्लू बाबू, राजेश कुमार, मो आसिफ, संजय सिंह,मंजय सिंह, मो तस्लीम, ब्रह्मदेव सिंह, डीलर अरविंद सिंह, मास्टर मुर्तुजा अमितेश कुमार, अनिल सिंह, मास्टर रिजवान मनोज राम, विनय कुमार बब्लू, श्रवण कुमार, रंजित कुमार भोला जी, विकास कुमार आदि ने जिताने का संकल्प लिया।
Also read : LNMU इंटर कॉलेज वॉलीबॉल महिला टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ