Patna News : बिहार की राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरर्ची गांव में जमीन विवाद को खूनी संघर्ष हो गया। खबर है कि शनिवार की रात दो पाटीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए,

जिन्हें इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में किसी का सिर फूटा तो किसी के गले पर वार किया गया है। लहुलुहान हालत में घायल नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं।

कई बार थाने में भी मामला सुलझाने का हुआ प्रयास
घटना की पुष्टि करते हुए बाईपास थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि दो पाटीदारों के बीच मारपीट होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि लोगों का यह कहना है कि जमीन विवाद का मामला कई वर्षों से चला आ रहा है।

कई बार थाने में भी इस मामले को लेकर बैठक हुई और थाना द्वारा इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद भी एक पाटीदार अवधेश सिंह ने अपनी हठधर्मिता के कारण जबरन शनिवार को हमला बोलकर दूसरे पाटीदार को बुरी तरह पीटा और उन्हें घायल कर दिया।

क्या पूरा विवाद?

बताया जा रहा है कि बाईपास थाने के मरर्ची गांव में 42 कट्टे का प्लॉट है। इसमें 21 कट्टे की हिस्सेदारी एक पाटीदार वाले परिवार को मिला था, लेकिन दबंगों ने उस 21 कट्टे के प्लाट पर भी अपना हक जताना शुरू कर दिया। इसे लेकर एक पाटीदार के लोग कुछ साल पूर्व डीसीएलआर के यहां अपील में चले गए थे।

डीसीएलआर ने आदेश दिया कि जिनकी जमीन है उनका हक दिया जाना चाहिए। वहीं पटना सिटी के अनुमंडलाधिकारी(Sub-Divisional Officer of Patna City) के यहां भी इन्होंने 144 लगाने का आवेदन दिया। जहां पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी ने एक समय सुनिश्चित किया कि इसमें अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में पेश हों।

शनिवार को इसी बात को लेकर एक पाटीदार ने दूसरे पाटीदार पर हमला बोल दिया। घायल लोगों ने आरोप लगाया कि बाईपास थाने की मिली भगत से इस तरह के काम कराए जा रहे हैं। जब उन्होंने इस काम का विरोध किया तो दूसरे पाटीदार ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी।