Motihari News : नए साल को रंगीन बनाने के लिए शराब तस्कर शराब की खेप लाने के क्रम में सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस (Motihari Police) ने 300 कार्टन विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया
एसपी कांतेश मिश्रा(SP Kantesh Mishra) को गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक बड़ी खेप चकिया(Chakia Toll Plaza) के रास्ते मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) जाने वाली है। सूचना मिलने के साथ ही चकिया मेहसी पिपरा थाना को अलर्ट किया, इसी दौरान चकिया टॉल प्लाजा (Chakia Toll Plaza) के पास ट्रक की तलाशी ली गई, इस दौरान दो ट्रक में तहखाना बना कर दोनों ट्रक से 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।ट्रक से शराब बरामदगी के बाद दोनों ट्रक के ड्राइवर और खलासी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,ताकि पता चले कि कहां से शराब की खेप चली थी और कहा जाना था, इस तस्करी के खेल में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस जांच कर रही है।_
यूपी नंबर के दो ट्रक से की गयी शराब की बरामदगी
गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सूचना मिली थी की यूपी नंबर के दो ट्रक से शराब की खेप आने वाली है। सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान ट्रक के अंदर बने तहखाने से 300 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। दोनों ट्रक के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लिया गया है। ट्रक और शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।