Ranchi News : CM Hemant Soren के प्रेस सलाहकार समेत कई ठिकानों पर ईडी की टीम तलाशी कर रही है. सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू(Abhishek Prasad alias Pintu) के रातू रोड स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. केवल राजधानी रांची के ही करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है साहिबगंज (Sahibganj) के डीसी के कई स्थानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है.
वहीं घर के बाहर सुरक्षाबल भी तैनात हैं. वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम CM Hemant Soren के करीबी कहे जाने वाले विनोद सिंह और आर्टिटेक रौशन के आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है.
इसके साथ ही अन्य ठिकानों पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. CM Hemant Soren के प्रेस सलाहकार के ठिकाने के अलावा हजारीबाग डीएसपी राजेंद्र दुबे(DSP Rajendra Dubey) के आवास, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित आवास में भी छापेमारी कर रही है.
साहिबगंज में खोदनिया ब्रदर्स और पूर्व विधायक पप्पू यादव के ठिकानों पर ईडी की टीम तलाशी ले रही है. इसके अलावा कोलकाता में अभय सरावगी और होटवार जेल के एएसआई अवधेश कुमार के ठिकानों पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.