Ranchi News : चाईबासा (Chaibasa ) से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा (Congress MP Geeta Koda) भाजपा में शामिल होने वाली हैं.पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, 17 जनवरी को उनका भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत की है और उनकी सहमति मिल गई है.

गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को चाईबासा (Chaibasa) लोकसभा चुनाव में मजबूती मिलने की उम्मीद है. गीता के पति और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पहले भाजपा में रह चुके हैं. ऐसे में कोड़ा दंपति के लिए भाजपा में आने की कोई समस्या नहीं है.हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों में इसकी चर्चा जोर शोर से चल ही है. सिंहभूम में भी ये चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर भाजपा ने दो विकल्प तैयार कर रखा है. यदि सांसद गीता कोड़ा भाजपा में शामिल नहीं होती है तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सिंहभूम सीट में लोकसभा के उम्मीदवार के लिये दावेदार होंगे.

इसे भी पढ़ें – साल 2023 में छाए रहे अभिनेता जय यादव

जिसे लेकर तैयारी भी आरंभ हो गयी है. इधर हाईकमान ने अपने इंटरनल सूत्र से चुनाव से पहले ही रिपोर्ट तैयार कर लिया है, जिसमें लोकसभा सीट के लिये एक भी चर्चित उम्मीदवार नहीं बताया गया है. उसी रिपोर्ट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी अगला काम कर रही है.

सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने से लाभ

सांसद गीता कोड़ा यादि भाजपा में शामिल हो जाती हैं तो उसका लाभ स्वाभाविक है कि भाजपा को मिलेगा. लोकसभा सीट में गीता कोड़ा की जबरदस्त पकड़ बनी हुई है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का भी सहयोग उन्हें मिलता है. जगन्नाथपुर विधानसभा से लेकर मझगांव, सरायकेला, चाईबासा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सरायकेला विधानसभा सीट पर बेहतर कैडर है.

अधिकतर कैडर गीता कोड़ा के लिये ही काम करते हैं. चाहे किसी भी पार्टी में वे रहें. वहीं भारतीय जनता पार्टी का पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला जिला में पहले से ही नौका डूब चुकी है. यादि गीता कोड़ा भाजपा में शामिल हो जाती है तो संभवत भाजपा एक मजबूत दावेदार हो सकता है.