Darbhanga weather update – दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में कल बहुत ज्यादा घना कुहासा छाया रहेगा..पछिया हवा चलने से ठंड के साथ कनकनी बढ़ेगी, पारा लुढ़केगा, अचानक कुहासे और ठंड का असर Darbhanga में भी देखने को मिल रहा है वही मौसम विभाग ने Darbhanga के साथ-साथ बिहार के कई जिलों के लिए येलो एलर्ट जारी किया है
कुहासे के प्रभाव के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है वही कुहासे के बढ़ते प्रभाव के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण गाड़ियों को दिन में ही लाइट जलाकर चलाना मजबूरी बन गई है अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में गिरावट होने साथ-साथ कुहासे का असर और होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है
वही बढ़ते ठंड और कुहासे से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़कों पर गाड़ियां रेंग कर चल रही है
यह भी पढे : समस्तीपुर में 1500 किलोमीटर नयी सड़क और पुलों का निर्माण होगा- ashok chaudhary