Darbhanga weather update – दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में कल बहुत ज्यादा घना कुहासा छाया रहेगा..पछिया हवा चलने से ठंड के साथ कनकनी बढ़ेगी, पारा लुढ़केगा, अचानक कुहासे और ठंड का असर Darbhanga में भी देखने को मिल रहा है वही मौसम विभाग ने Darbhanga के साथ-साथ बिहार के कई जिलों के लिए येलो एलर्ट जारी किया है

Darbhanga weather update

कुहासे के प्रभाव के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है वही कुहासे के बढ़ते प्रभाव के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण गाड़ियों को दिन में ही लाइट जलाकर चलाना मजबूरी बन गई है अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में गिरावट होने साथ-साथ कुहासे का असर और होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है

वही बढ़ते ठंड और कुहासे से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़कों पर गाड़ियां रेंग कर चल रही है

यह भी पढे :  समस्तीपुर में 1500 किलोमीटर नयी सड़क और पुलों का निर्माण होगा- ashok chaudhary