Bangladeshi infiltration case – बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में छह लोगों को समन जारी कर ED के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है सभी समनधारकों को सोमवार 18 नवंबर से अलग-अलग तिथियों पर रांची स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है
ED ने देविशा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी के मालिक शैलेंद्र कुमार, महेंद्र, अब्दुल रशीद, विभाष मंडल, पूनम मिश्रा और अल्ताफ मनकर को नोटिस भेजा है,शैलेंद्र कुमार पर बांग्लादेशी युवतियों को विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था करने का आरोप है
विभाष मंडल और पूनम मिश्रा ने बरियातू पुलिस ने जिन युवतियों को गिरफ्तार किया था उनकी जमानत करायी थी,विभाष मंडल और पूनम मिश्रा पति-पत्नी हैं, जो कोलकाता के रहनेवाले हैं
यह भी पढे : सहरसा जिले में सात दिवसीय kartik mahotsav का आयोजन