Ranchi BIT College : रांची BIT कॉलेज में छात्रों के दो गुट में 14 नवम्बर को मारपीट हुई थी।मारपीट में एक छात्र घायल हो गया था।रिम्स में इलाज के दौरान रात में छात्र की मौत हो गई।पुलिस को सूचना आज दी गई।पुलिस जांच में जुटी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढे : ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा का भव्य आयोजन