Mithila Student Union : मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी (Anish Chaudhary) के नेतृत्व में शनिवार को विश्वविद्यालय में एक-दिवसीय सांकेतिक आंदोलन कर पीजी में सीट बढ़ोतरी का मांग किया गया आंदोलन में शामिल एमएसयू (MSU) के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना अध्यक्ष अनिश चौधरी, आदर्श कुमार, संदीप सिंह, पिंटू कुमार, प्रतिक सत्संगी, अभिषेक झा, लीलाधर यादव, इंद्र श्रीवास्तव व सूरज कुमार का कहना हैं की पीजी नामांकन में छात्रों के साथ पिछले 4 सालो से अन्याय किया जा रहा हैं नामांकन प्रक्रिया में सीट से तीन गुना अधिक छात्रों का संख्या रहा हैं मुख्य विषय में सीट से 5 गुना अधिक छात्र शामिल होने के बाबजूद विश्वविद्यालय प्रशासन अंक के आधार पर नामांकन लेने का काम करता हैं
जिससे योग्य छात्र पीजी नामांकन से वंचित रह जाते हैं किसी छात्र का नाम अगर किसी साल लिस्ट में नहीं आता हैं तो उसका नाम किसी भी साल आना संभव नहीं होता हैं 4 सालो में लाखों छात्र पीजी करने से वंचित हो चुके हैं!विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सही से पहल नहीं होने के कारण पीजी में सीट का बढ़ोतरी नहीं हो पाया है!हम कई सालो से मांग कर रहे हैं की पीजी में प्रवेश परीक्षा करवाकर नामांकन प्रक्रिया अपनाया जाए प्रत्येक कॉलेज व विभाग में सीट का बढ़ोतरी किया जाए साथ ही विभिन्न कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालू किया जाए ।
जिससे नामांकन से वंचित छात्रों का संख्या काफी कम किया जा सकता हैं हमें छात्र कल्याण अध्यक्ष विजय कुमार यादव से आश्वासन दिया जा रहा था की सीट बढ़ाया जाएगा लेकिन जब सीट का बढ़ोतरी नहीं किया गया तो संगठन के द्वारा आज एक-दिवसीय आंदोलन कर अपनी मांगो को रखने का प्रयास किया गया जिसके बाद कुलसचिव प्रो विजय कुमार यादव व प्रो कामेश्वर पासवान से छात्रों का वार्ता हुआ जिसमे निर्णय लिया गया हैं की जिस भी विषय में कम आवेदन प्राप्त हुआ हैं उसके लिए आवेदन का पुनः तिथि जारी किया जायेगा बचे हुए सीट पर आगे का नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाया जाएगा सीट बढ़ोतरी के लिए पहल किया जाएगा ।
जिसपर MSU पदाधिकारी का सहमति बनाया गया इस बीच पीजी नामांकन प्रक्रिया भविष्य में सही तरह से हो इसके लिए भी संगठन ने अलग से कमिटी का गठन भी किया आंदोलन 11 बजे से शुरू होकर लगभग 2 बजे तक चला जिसमे दर्जनों छात्र-छात्रा कुलपति कार्यालय के आगे बैठ अपनी मांगो के समर्थन में नारेबाजी करने का काम किया। संगठन ने कहा हम आगे की प्रक्रिया के लिए भी सचेत होना चाहते हैं हम चाह रहे हैं भविष्य में जो भी नामांकन हो उसमे योग्य छात्रों को मौका मिले जिसके लिए संगठन अगली नामांकन की प्रक्रिया तक लगातार आंदोलन करने का काम करेगा इस आंदोलन में प्रेरित मिश्रा धर्मेंद्र शिवम प्रिंस विक्रम अभिषेक रंजन राजू कुमार डीएन यादव इंद्रजीत कुमार विकाश आराधना हसीना खातून्न हेरम सबा सपना उम्मी मो•इरफ़ान सौर्य भगलू कुमार प्रफुल कुमार लकी राज साहू पंकज कुमार लालबाबू सहनी प्रीति कुमारी समेत अन्य छात्र उपस्थित थे
Also Read : निलंबित IAS Pooja Singhal को बड़ी राहत, PMLA कोर्ट ने दी सशर्त जमानत