Nepal: “जब समाज संगठित होगा, तभी हम सभी क्षेत्रों में उन्नति कर सकते हैं। इसके लिए एकता और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।” यह संदेश बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को निरंकारी भवन, जनकपुर में कानू समाज धनुषा द्वारा आयोजित नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह में दिया।
मंत्री गुप्ता ने कहा कि भारत और नेपाल में कानू, हलवाई और मोदक समाज की आबादी तो अधिक है, लेकिन शैक्षिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से यह समाज अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपील की कि बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दें और अनावश्यक खर्चों से बचते हुए शिक्षा में निवेश करें।
राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़ने का मुख्य कारण संगठनहीनता बताते हुए उन्होंने कहा कि “कानू और हलवाई समाज के बीच एकता की आवश्यकता है।” उन्होंने दहेज प्रथा को समाज के लिए एक अभिशाप बताया और युवाओं से सामाजिक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय चंद्र साह ने की। इस अवसर पर रमेश कुमार साह, मुक्ति नाथ साह, वार्ड अध्यक्ष राघवेन्द्र साह, वेचन साह, तेली कल्याण समाज नेपाल धनुषा के अध्यक्ष ललित साह, मारवाड़ी सेवा समिति जनकपुरधाम के अध्यक्ष निर्मल कुमार चौधरी सहित विभिन्न जिलों से आए कई समाजसेवियों ने अपने विचार साझा किए।
समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं वयोवृद्ध नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।
जनकपुरधाम आगमन पर मंत्री गुप्ता ने लादो वेला स्थित बाबा गणी गोविंद नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों की सहभागिता रही, जिससे आयोजन में विशेष उत्साह देखने को मिला।