Pax Election Samastipur – समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के रजवा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर समाजसेवी रामनाथ कुमार (Ramnath Kumar) चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं वे जो भी वार्डों में जा रहे हैं उन्हें आम मतदाताओं और किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार रामनाथ कुमार पैक्स अध्यक्ष पद कामयाब होंगे।
पूछे जाने पर उम्मीदवार ने बताया कि पूर्व के पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों को कोई लाभ नहीं मिला इसलिए यहां के किसान मतदाताओं में पूर्व के पैक्स अध्यक्ष के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है और मतदाताओं ने नए अध्यक्ष चुनने का मन बना लिया है।
उन्होंने बताया कि अगर रजवा पंचायत की जनता मुझे चुनती है तो किसी भी किसान को खेती करने के लिए परेशानी नहीं होगी और उन्हें ससमय और सरकारी दर पर खाद, यूरिया और कीट नाशक दवा उपलब्ध कराया जाएगा। इधर उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि मुझे पूर्व में किताब छाप आवंटित किया गया था
जो अब बदलकर ईंट छाप कर दिया गया है। इस संबंध में उम्मीदवार रामनाथ कुमार(Ramnath Kumar) ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर केंद्रीय चुनाव एवं राज्य चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है।
Also Read : किसान की समस्या मेरी समस्या – Balwant Singh Pappu