Samastipur News – समस्तीपुर जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद(Fayaz Ahmed) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के ताजपुर आगमन का फोटो लगाकर सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर खबर वायरल किया जा रहा है जो सरासर गलत मनगढ़ है ।
जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद(Fayaz Ahmed) ने बताया कि तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) किसी दूसरे अन्य कार्यक्रम में पहले से ही आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि ताजपुर में आने का समय दिए ही नहीं है। कार्यक्रम के आयोजक द्वारा तेजस्वी यादव का फोटो लगाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है जो उचित नहीं है। यह जानकारी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फैयाज अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
विदित हो कि भीड़ जुटाने के उद्देष्य से सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के मुशायरा कार्येक्रम में सम्मलित होने पर अफवाह फैलाकर लोगो को दिग-भर्मित करने का योजना आयोजकों द्वारा बनाया गया। जिसे राजद लीडरों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे भ्रमित बताया।
Also Read – Krishna Institute में नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन का आयोजन