Veer Kunwar Singh University: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट के बैठक से पहले ही छात्र नेताओं ने जोरदार विरोध कर दिया है। इस दौरान छात्र राजद और छात्र एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है। छात्र सीनेट कराने के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे है।

छात्रों कर प्रदर्शन को देख यूनिवर्सिटी के वीसी छात्रों से बात करने के लिए पहुंचे। लेकिन छात्रों ने उनकी भी नहीं सुनी। जिसके बाद छात्रों के बवाल के बाद वीसी को कड़ी सुरक्षा में दोबारा गेट के अंदर किया गया। वहीं छात्रों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सैकड़ों की संख्या में छात्र विरोध कर रहे है।

छात्र लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार सीनेट की बैठक में राज्यपाल आने वाले है। लेकिन राज्यपाल के आने से पहले ही कार्यकर्ता विरोध जताना शुरू कर दिया है।