Supaul News: आज का दिन 26 जनवरी देशवासियों के लिये बहुत ही ऐतिहासिक और गौरवशाली दिन है. आज पूरे भारत वर्ष में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, वही सुपौल जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने झंडोतोलन किया. जहां जिलाधिकारी कौशल कुमार को सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने पैरेड का निरीक्षण किये. निरिक्षणोपरांत राष्ट्रीय झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी.
वहीं कार्यक्रम में मंच से अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों सहित जिले के तमाम नागरिकों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये देश आजादी में शहीद हुये उन तमाम क्रांतिकारी वीर शहीदों एवं महापुरुषों को नमन किया. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होना गर्व की बात है. आज 75 गणतांत्रिक बर्ष के समापन पर हमने विकाश की नित नई ऊंचाइयां छुई है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे. इसके लिये बिहार सरकार औऱ सुपौल जिला प्रशासन कटिबद्ध है. स्वच्छ और सुंदर सुपौल बने इसमें जिला प्रशासन सहित तमाम लोगो की सहभागिता अपेक्षित है. आइये मिलकर संकल्प ले कि सुपौल के चतुर्दिक विकास के लिये आपसी सहयोग, भाईचारे, साम्प्रदायिक सदभाव, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करें. कार्यक्रम के अगली कड़ी में अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक करने बाले कई अधिकारियों एवं कर्मियों को इस अवसर पर पुरस्कृत किये। वही इस अवसर पर एक से बढ़कर एक झाकियां निकाली गई.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]













