JPSC chairman appointed : झारखंड लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों द्वारा शनिवार को सुबह 8 बजे से एक्स डिजिटल प्लेटफॉर्म (X Digital Platform) पर हैशटैग ट्विटर अभियान चलाकर तत्काल अध्यक्ष पद का नियुक्त का मांग किया जायेगा ।
जिसका हैशटैग #jpsc_chairman_appoint_karo है उक्त जानकारी छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने दिया। मौके पर छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि 22 अगस्त 2024 से ही JPSC अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ है जिससे 11 वीं सिविल सेवा परीक्षा, सीडीपीओ, फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के अलावा अन्य परीक्षा परिणाम और नया विज्ञापन बाधित हो रहा है।
जिससे झारखंड के छात्रों का मानसिक प्रताड़ित हो रहा है तथा भविष्य के योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो रहा है । साथ ही देवेन्द्र नाथ महतो ने सरकार से मांग किया है कि छात्रों का भविष्य का ख्याल रखते हुए आगामी 24 दिसम्बर 2024 के कैबिनेट बैठक में जेपीएससी अध्यक्ष (JPSC chairman) पद का नियुक्त किया जाय। अन्यथा झारखंड के छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Also Read : छात्राओं की सुरक्षा हेतु Ranchi Police के द्वारा निकाला गया पैदल मार्च
1 thought on “JPSC Chairman पद नियुक्त जल्द किया जाए – DevendraNath Mahato”