Sarhasa Crime News : सहरसा के Saur Bazar police ने कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त सीरप बरामद किया है. आपको बता दें कि Saur Bazar police ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रौता – भवटिया के बीच पुल के समीप ये कार्रवाई की है. मौके से स्कॉर्पियो सहित 22 सौ पीस सीरप जप्त किया गया है. जिसकी मात्रा 220 लीटर बताई जाती है. इसके साथ ही Police ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.
वहीं मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो कारोबारी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुरी जानकारी साझा की.
रिपोर्ट – मंटुन कुमार, सहरसा, बिहार
Also Read : हजारीबाग अनीता हत्याकांड मामले को लेकर,SDO के खिलाफ जांच शुरू












1 thought on “Saur Bazar police की बड़ी कार्रवाई कोडीन युक्त सीरप किया बरामद”