Saharsa Bihar : सौरबाजार (Saurbazar ) थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी श्रवण टोला में भीषण आग लगने से मवेशी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया हैं । यह खबर बिहार के सहरसा से आ रही है.जहां सौरबाजार (Saurbazar) थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी श्रवण टोला में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना देर रात की बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते परोस के चार अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. इस अगलगी की घटना में घर में रखा कपड़ा,खाने, पीने,वाहन सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. दर्जनों गाय, भैंस, बकरी की झूलसने से मौत होने की भी बात सामने आ रही है. वहीं सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए थाना और जिला अग्निशाम की टीम घटना स्थल पहुँची और घंटो कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. बता दें कि आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
Also Read : नीतीश की मिथिला विरोधी नीति: Mithila में चचरी पुल, मगध में ग्लास ब्रिज