Jharkhand Masters Athletics Association : अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक स्वर्गीय नारायण साहू की पुण्य तिथि के अवसर पर अरगोड़ा ग्राउंड रांची में मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट एवं मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह आयोजन 1 फरवरी से 5 फरवरी तक पांच दिनों के लिए आयोजित किया गया था। उक्त आयोजन में 16 पुरुष फुटबॉल टीमों और 4 महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया था।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
टूर्नामेंट के आखिरी दिन 5 फरवरी को 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की मिनी मैराथन दौड़ के साथ-साथ पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर एथलेटिकों ने खूब दम खम लगाया । मौके पर अतिथि के रूप उपस्थित सक्रिय आंदोलनकारी नेता जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी- रांची लोकसभा, सिल्ली विधानसभा देवेन्द्र नाथ महतो के कर कमलों द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विजेता पुरुष फुटबॉल टीम विजेता को 51000 रुपए और गोल्ड मैडल एवं महिला विजेता महिला फुटबॉल टीम को 25000 रुपए और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही कार्यक्रम के मौके पर रांची लोकसभा सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड के मुकेश कुमार, एमपी सिंघा, योगेन्द्र प्रसाद, संजीत सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव चंदन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राजकिशोर मुंडा, कार्तिक साहू, सुनील मुंडा, भरत कुमार गुप्ता, अजीत साहू, राजेश जी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.



















