Jharkhand Board Exam Paper Leak : झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. उक्त मामले पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह आंदोलनकारी छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने जेएसी सचिव जयंत मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने जैक 10वीं विज्ञान सैद्धांतिक एवं हिन्दी विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का साक्ष्य सौंपते हुए 10वीं हिन्दी एवं विज्ञान की परीक्षा रद्द करने, उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने यह भी बताया कि 20 फरवरी 2025 को होने वाली जेएसी 10वीं विज्ञान विषय की परीक्षा से दो दिन पहले मंगलवार 17/02/2025 से व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र लीक होने की खबर वायरल हो रही है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वहीं मंगलवार 18 फरवरी 2025 को हुई हिंदी विषय की परीक्षा में भी परीक्षार्थी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि उसने एक दिन पहले 17/02/2025 की रात को लीक हुए वायरल प्रश्नपत्र का ही प्रश्न पूछा था। ऐसी खबरों से राज्य में पढ़ने वाले छात्रों पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि मामले पर अविलंब कार्रवाई की जाये अन्यथा झारखंड के छात्र हित में राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. वही मौके पर जेएसी सचिव जयंत मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इंतजार करें, जांच चल रही है, अगर वायरल खबर में सच्चाई है तो छात्र हित में जरूर कार्रवाई की जायेगी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]

















