Patna News: कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनावी सरगर्मी के बीच जन सुराज की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने मंगलवार को रामपुर नहर रोड (वार्ड 47) में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने इलाके की जनता से संवाद किया और इलाके के विकास की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
सभा में वंदना कुमारी ने कहा, “लगभग तीन दशकों से कुम्हरार के लोग ठगी का शिकार होते आए हैं। अब बदलाव का समय आ गया है। हम सब मिलकर सुंदर बिहार, सुंदर कुम्हरार का निर्माण करेंगे।” उन्होंने कहा कि जब हर नागरिक अपने अधिकारों के लिए सजग होगा, तभी समृद्ध बिहार का सपना साकार हो सकेगा।
सभा के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे और “जय बिहार, जय कुम्हरार” के नारों से माहौल गूंज उठा। वंदना कुमारी ने जनसभा के बाद वार्ड 50 और 51 के प्रमुख इलाकों – नौघरवा, खान मिर्ज़ा, मिश्री टोला और टेकारी रोड में जन संवाद कार्यक्रम के तहत घर-घर दस्तक दी।
डोर टू डोर अभियान के दौरान उन्होंने जनता से सीधे मुलाकात कर जन सुराज का विजन साझा किया। इस दौरान “जन सुराज आयेगा, पांच चीज हो जायेगा” का पंपलेट भी वितरित किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।
चौक-चौराहों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भी वंदना कुमारी ने अपने विचार रखे और लोगों को जन सुराज की नीतियों से अवगत कराया। उनके साथ सैयद अशहर मुनीर, पिंटू कुमार, सतीश कुमार, मो. सद्दाम, मो. शमशाद, मो. अरशद कमाल, मो. सैफ समेत बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।
Also Read: कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्थाओं के खिलाफ मिथिला स्टूडेंट यूनियन का बिगुल, आंदोलन की चेतावनी
वार्ड 50 और 51 में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। दौरे के अंत में वंदना कुमारी ने सभी लोगों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे कुम्हरार को एक विकसित और आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगी।