Sita Soren Attack News : झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी सीता सोरेन पर जानलेवा हमला हुआ है. पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने हमला करने की कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार हमले में सीता सोरेन बाल-बाल बच गईं. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीता सोरेन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद के कतरास पहुंची थीं, इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ. पहले से घात लगाये अपराधी द्वारा हमला करने का प्रयास किया गया.हालांकि इस हमले में सीता सोरेन बाल-बाल बच गईं. घटना धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के सोनोटेल होटल की बताई जा रही है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस संबंध में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि पूर्व विधायक सीता सोरेन धनबाद के कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने आयी थीं. देर रात हम रात्रि विश्राम के लिए धनबाद के सोनोटेल होटल पहुंचे।इस दौरान सीता सोरेन के पूर्व पीएम देवाशीष घोष ने उन पर पिस्तौल तान दी. सरायढेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई है. डीएसपी ने बताया कि चुनावी फंडिंग को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था.



















