Illegal Coal News : धनबाद एसडीएम के नेतृत्व में चिरकुंडा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. कोल वॉशरी के पास छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने एक ट्रक में लदा करीब 30 टन अवैध कोयला जब्त किया. इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
धनबाद के ईंट भट्ठों में अवैध कोयले का इस्तेमाल होता था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोयले का यह अवैध कारोबार काफी समय से चल रहा था. कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के अनिल राय और अजय यादव के बीच इस कारोबार की पूरी जानकारी थी. ये लोग भट्ठों के पास इको पार्क और कारगिल बूटबाड़ी जैसी जगहों से अवैध रूप से कोयला लाते थे और उसे खुदिया नदी के पास स्थित भट्ठों तक पहुंचाते थे.
ये भी पढ़ें- Elon Musk sold X : एलन मस्क ने बेच दिया X, जानें कौन होगा X का नया मालिक
इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी-एसडीएम
गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद एसडीएम ने एक टीम गठित कर चिरकुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान जब्त ट्रक और कोयले को चिरकुंडा थाना लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.धनबाद एसडीएम ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई के जरिए अवैध कोयला कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के साथ-साथ इस धंधे में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]





















