BPSC Students Protest : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मामले को लेकर बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की राजपाल से मिलने के बाद पप्पू यादव जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर बताया और कहा कि अभ्यर्थियों की आंदोलन को प्रशांत किशोर ने असफल करने का प्रयास किया है वही पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि धरना स्थल पहुंचकर प्रशांत किशोर ने जिस प्रकार से अभ्यर्थियों को धमकाया है उसकी शिकायत भी उन्होंने राज्यपाल से की है ।
मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने छात्रों के मुद्दे पर बीपीएससी (BPSC) के अध्यक्ष से बात की है और मुख्यमंत्री से बात करने का भी आश्वासन दिया है MP Pappu Yadav ने कहा की राज्यपाल ने छात्रों पर हुए लाठी चार्ज मामले को लेकर भी प्रशासन से बातचीत की है पप्पू यादव को मुताबिक राज्यपाल इस पूरे मामले का निदान चाहते हैं और इसके लिए वह प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक बात करने का भरोसा दिया है।
ऐसे में उन्होंने भरोसा जताया है कि राज्यपाल की पहल से इस समस्या का समाधान जल्दी निकल आएगा MP Pappu Yadav ने कहा कि पूर्णिया में एक हाईकोर्ट का बेंच बनाने का भी उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है और उम्मीद जताई है कि इस मामले में भी राज्यपाल पहल करेंगे जिसका सकारात्मक परिणाम आएगा ।
Also Read : पवन सिंह को फिल्म ‘Sooryavansham’ के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड
हजारीबाग अनीता हत्याकांड मामले को लेकर,SDO के खिलाफ जांच शुरू
[…] […]