Darbhanga News: नगर परिषद बेनीपुर के वार्ड संख्या 10, डखराम स्थित चौधरी पोखर के पास मंगलवार की देर शाम मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी रही और क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर तीखी चर्चा हुई।
बैठक में सबसे अधिक चर्चा सड़क पर जलजमाव की गंभीर समस्या को लेकर हुई। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली बारिश में भी सड़क कीचड़ से भर जाती है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है। आए दिन फिसलने और गिरने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा, “बुनियादी सुविधाओं की इस दुर्दशा के लिए नगर परिषद जिम्मेदार है। खासकर पेयजल और जल निकासी जैसी मूलभूत समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।”वहीं प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार झा ने कहा, “आवास योजना के नाम पर गरीबों से अवैध वसूली की जा रही है। एमएसयू इसे किसी भी हाल में सहन नहीं करेगा और यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा।”
बैठक में साफ-सफाई व्यवस्था की बदहाली पर भी सवाल उठे। वरिष्ठ सदस्य गोपाल झा ने आरोप लगाया कि “हर महीने लाखों रुपये एनजीओ को देने के बावजूद सफाई की स्थिति ज़मीनी स्तर पर बेहद खराब है।”बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि 25 मई को बेनीपुर के कर्पूरी सभागार में आयोजित सेमिनार में वार्ड 10 से सैकड़ों लोग भाग लेंगे और अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखेंगे। इस मौके पर कई नए सदस्यों को एमएसयू की सदस्यता दिलाई गई और मनोज मुखिया को वार्ड 10 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Also Read: 10 मई को होगा भोजपुरी फिल्म “भौउजी हमार घर पे बाड़ी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
उपस्थित प्रमुख ग्रामीणों में विनोद मंडल, चंदन मंडल, ललन मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल, शंभु मंडल, रमाकांत मंडल, कन्हाई मंडल, छोटे मुखिया सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।