MSU Darbhanga : गुरुवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय महासचिव आदर्श मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में मारवाड़ी कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएसयू यूनिवर्सिटी के संयोजक अमन सक्सेना, अध्यक्ष अनीश चौधरी और अभिषेक यादव मौजूद रहे।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जिसमे विभिन्न कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि उपस्थित होकर संगठन के विचारधारा पर किये गए चर्चा पर ध्यान आकर्षित किया. सीएम आर्ट्स कॉलेज से आदर्श रॉय अनिश कर्ण पिंटू यादव.मारवाड़ी कॉलेज से श्याम कुमार साह सत्यम कुमार यादव एमएलएसएम कॉलेज से रोहित कुमार मिश्रा, शुभम कुमार लीलाधर यादव. पीजी डिपार्टमेंट से रजत कुमार. एलकेभीडी कॉलेज से नदीमुर रहमान, रवि कुमार रवि. जेएन कॉलेज नेहरा से मुस्कान कुमारी पूजा कुमारी रामभूषण झा!झंझारपुर कॉलेज से अंकित झा सुमित झा!एमएमटीएम कॉलेज से शिवम् कुमार चंदू मिश्रा मधुबनी कॉलेज से प्रशांत कुमार आशीष कुमार राजू कुमार समेत अन्य कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे.
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएसयू विवि संयोजक अमन सक्सेना अनिश चौधरी अभिषेक यादव आदर्श मिश्रा और अभिषेक कुमार झा ने कहा की हमारे लिए पद मान सम्मान प्रतिष्ठा से ऊपर हमारा विचारधारा हैं प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने विचारधारा के लिए कट्टर बनना पड़ेगा।
हमारा विचारधारा एक मात्र हैं मिथिला क्षेत्र और छात्र का विकाश हो.
आज के तारीख में प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को जबरदस्ती किसी विचाराधारा से जोड़ रखा हैं! जिसके पास ना कोई विचार हैं और ना कोई धारा!कोई धर्म के विचार को आगे बढ़ा रहा हैं तो कोई जाती के विचार को जिस कारण हमारे क्षेत्र का विकाश पिछले कई दशक से संभव नहीं हो पाया हैं ऐसे परिस्तिथि में हम युवाओं को ही आगे आने की जरुरत हैं संगठन के विचारधारा को पढ़े लिखें नौजवानो तक ले जाने की जरुरत हैं युवाओं को बताने की जरूरत हैं हमारा लड़ाई क्या हैं हमारा मक़सद क्या हैं! जिसकी शुरुवात हमें कॉलेज स्तर से ही करना होगा!
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
युवाओं को संगठित कर संगठन के विचारधारा से जोड़ कॉलेज विश्वविद्यालय में अपने हक अधिकार लेने के लिए आंदोलन करने के लिए जागरूक करना पड़ेगा!हमारे क्षेत्र और छात्र के विकाश के सपना को पूरा करने के लिए छात्रों को सबसे आगे आने की जरुरत हैं। संगठन युवाओं को अपना हक़ लेने के लिए आंदोलन करना सिखाता हैं।
जो आंदोलन युवाओं को अपने क्षेत्र तक ले जाने के लिए एक नया रास्ता तैयार करता हैं !सोशल मीडिया के युग में भी हमारे क्षेत्र का शिक्षा रोजगार और स्वास्थ् का व्यस्था मजाक बना हुआ हैं ऐसे परिस्थिति में हम युवाओं को मिथिलावाद के विचारधारा को आगे ले जाते हुए आंदोलन करना सीखना होगा।













