Diploma-in-Pharmacy Result : डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति, झारखंड द्वारा आयोजित डिप्लोमा-इन-फार्मेसी वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम आज जारी किया जाएगा।रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जामिनेशन कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dpharmaexamcommittee.com पर जाना होगा। इसके बाद आप अपनी परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
आपको बता दें, झारखंड स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य भर के सभी डिप्लोमा-इन-फार्मेसी कॉलेजों के प्राचार्यों/निदेशकों और उम्मीदवारों को परीक्षा के परिणाम के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.जारी अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड राज्य में स्थित सभी डिप्लोमा-इन-फार्मेसी कॉलेजों के प्राचार्यों/निदेशकों एवं अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है.

वह डिप्लोमा-इन-फार्मेसी, सत्र 2021-23 (नया पाठ्यक्रम) द्वितीय वर्ष के अभ्यर्थियों की डिप्लोमा-इन-फार्मेसी वार्षिक परीक्षा-2024(I) जो 28.11.2024 से 30.11.2024 तक चली हैं वह YBN विश्वविद्यालय, नामकुम, रांची, झारखंड उक्त परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 02.02.2025 को दोपहर में परीक्षा समिति की वेबसाइट https://www.dpharmaexamcommittee.com पर जारी किया जा रहा है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]




















