Makar Mela 2025 : Makar Mela के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं विभिन्न समितियों के साथ RICC राजगीर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।बैठक में मकर मेला (Makar Mela)
सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं विभिन्न समितियों के साथ RICC राजगीर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । वही मकर मेला राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित है । मकर मेला के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक विभिन्न कुंडों /धाराओं में स्नान करने ,पूजा अर्चना करने एवं ऐतिहासिक तथा पर्यटकीय स्थलों का भ्रमण करने हेतु राजगीर आते हैं । संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं अन्य सुविधा हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।
मकर मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम/दही खाओ प्रतियोगिता/आमंत्रण पत्र /साफ-सफाई /शौचालय/ पेयजल/ यातायात व्यवस्था/ भीड़ तंत्र पर नियंत्रण/ उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम /पतंग उत्सव/ रंगोली/ कृषि उत्पाद प्रदर्शनी /दुधारू पशु प्रदर्शनी /पालकी सज्जा /सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता/ फूड स्टॉल /दंगल प्रतियोगिता/ विभिन्न खेल प्रतियोगिता( एथलेटिक्स)/ राजगीर शहर का सौंदर्यीकरण , सुरक्षा व्यवस्था आदि कार्यो की पूर्व तैयारी करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मकर मेला के सफल आयोजन हेतु स्थल निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
Also Read : JLKM टीम ने शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को किया माल्यार्पण
वही इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।
संजीव कुमार बिट्टु (नालंदा )