Holi Song Devarva Saala : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे का नया होली स्पेशल गाना ‘देवरवा साला’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस धमाकेदार गाने को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने को रितेश पांडे ने अपनी खूबसूरत आवाज से जीवंत बना दिया है. गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसके व्यूज मीटर तेजी से बढ़ रहा है.
‘देवरवा साला’ गाना मांजी मीत द्वारा लिखा गया है और धर्मेंद्र चंचल द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। वीडियो गोविंद प्रजापति द्वारा निर्देशित और सुमंत प्रजापति द्वारा संपादित है। गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लोक धुन पर आधारित इस गाने में रितेश पांडे की दमदार आवाज और मजेदार बोल होली के माहौल में जोश भर रहे हैं. “देवरवा साला” पारंपरिक भोजपुरी होली के रंगों और मस्ती को खूबसूरती से दर्शाता है, जो इसे खास बनाता है।
रितेश पांडे ने ‘डेरवा साला’ को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरे होली स्पेशल गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है.उन्होंने कहा कि यह गाना पूरी तरह से होली के रंगों और मस्ती से भरपूर है, जिसे सुनने के बाद हर कोई नाचेगा. रितेश पांडे ने गीतकार मंजी मीत और संगीतकार धर्मेंद्र चंचल की तारीफ की और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.उन्होंने अपने फैन्स से अपील की है कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और होली को और भी रंगीन बनाएं. अंत में उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस बार की होली मेरे नए गाने से और भी खास होने वाली है.